भोपाल. यहां मनुआभान की टेकरी इलाके में 12 साल की बच्ची की सामूहिक दुष्कर्म के बाद हत्या मामले में 8 महीने बाद भी पुलिस को डीएनए रिपोर्ट नहीं मिली। परिवार न्याय की आस में मुख्यमंत्री से लेकर प्रधानमंत्री तक गुहार लगा चुका है। लेकिन, जांच की गति इतनी धामी है कि मामले में एक-एक महीने में सुनवाई की जा रही है। फास्ट ट्रैक कोर्ट की वजाय केस को सामान्य कोर्ट में चलाया जा रहा है। सोमवार को पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पीड़ित परिवार के साथ रोशनपुरा चौराहे पर धरना दिया और पीड़ित परिवार की मुख्यमंत्री से मुलाकात करवाई। 30 अप्रैल 2018 को मनुआभान की टेकरी में 12 साल की बच्ची की सामूहिक दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी गई थी।